मेजा में बच्चे का शव गांव के ही एक तालाब में मिला, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा में बच्चे का शव गांव के ही एक तालाब में मिला, मचा कोहराम
मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर बिसैनपुर गांव में एक छह वर्षीय मासूम बच्चे का शव गांव के ही एक तालाब में मिला। मृतक की पहचान श्रेयांस पुत्र संदीप कुमार भारतीया के रूप में हुई।
परिजनो ने बताया कि श्रेयांस बीते गुरुवार (18 जुलाई) से लापता था। परिजन उसे इधर-उधर तलाशते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने गांव के ही एक तालाब में बच्चे का शव देखकर गार्मीणो का भीड़ लग गई।
सूचना मिलते ही मेजा थाना पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी। श
परिवार में पसरा मातम
मृतक श्रेयांस के पिता संदीप कुमार भारतीय के दो बेटे हैं — एक श्रेयांस (6 वर्ष) और दूसरा छोटा बेटा 3 साल का है। बड़े बेटे की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर है।
पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हादसा मान रही है, लेकिन बच्चे की रहस्यमयी तरीके से तालाब में मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह हादसा था या किसी ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
