मेजा में चाकू मारकर हत्या, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज । मेजा थाना क्षेत्र के जेवनिया चौकी अंतर्गत ग्राम सभा कंजौली में साथी ने अपने साथी को चाकू मार कर की हत्या मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी अनुसार रामधनी का पुत्र नागेश्वर जैसल 28 वर्ष अपने साथी अवधेश जैसल के साथ सुबह निकाला लगभग 4:00 बजे ग्रामीण देखा कि नागेश्वर की शव बगीचे में पड़ी है आनन फानन में उठाकर सीएससी रामनगर ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जेवनिया चौकी प्रभारी मनोज कुमार मय फोर्स मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे मृतक के पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल। हत्या कैसे हुई किसी को पता नहीं है लेकिन पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
