कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर गृहस्थी नष्ट
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। क्षेत्र में लगातार बारिश की वजह से किसान के घर के पीछे वाले 2 कच्चे कोठरियां भर भराकर गिर गए जिससे गृहस्थी का सामान ,स्कूली बच्चों की 2 साइकिल कापी किताब,2 बोरी सरसों जानवरों का भूसा मलबे में दब गया।
मामला सिराथू तहसील के अंतर्गत कनवार ग्राम सभा का है ।लगातार बारिश के चलते नीता देबी पत्नी मिथलेश कुमार के परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नीता देबी के मुताबिक उनका कच्चा मकान का पिछला हिस्सा लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार की रात भरभरा कर गिर गया। गनीमत यह रही कि उन कच्ची कोठरी में सिर्फ गृहस्थी का सामान स्कूली बच्चों की दो साइकिल ,कॉपी किताब,दो बोरी सरसों व जानवरों के खाने का भूसा रखा था। नीता देबी पत्नी मिथलेश कुमार का परिवार आगे वाले कमरा में सो रहा था। अन्यथा बड़ी जनहानि हो जाती। सारा गृहस्थी का सामान दबने से पीड़ित का परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया। नीता देबी ने बताया आवास के लिए आवेदन किया था,जो आज तक नही मिला।कच्चा मकान गिरने की सूचना ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल अचल मौर्या पीड़ित परिवार का हाल चाल जानने पहुंचे हैं उन्होंने परिवार को मदद करने का आश्वासन दिया है।
