कड़ा धाम शीतला माता मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की बोलेरो , बाइक हुई चोरी मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । बाइक व फोर व्हीलर चोरों का मुर्शीद अड्डा बना कड़ा धाम थाना क्षेत्र घटना का खुलासा में हांफती नजर आ रही कड़ा धाम पुलिस फिर एक बार कड़ा धाम थाना क्षेत्र में हुई बोलेरो चोरी शीतला माता मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की बोलेरो हुई चोरी
कड़ा धाम थाना क्षेत्र में लगातार दो बोलोरो कर हुई चोरी पुलिस नाकाम कड़ा धाम थाना क्षेत्र की धोबी धर्मशाला के पास से हुई कर चोरी लगातार हो रही चोरियां आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम वही एक के बाद एक हो रही चोरियों से लोगों में भय इससे पूर्व भी क्षेत्र में हुई आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस फेल कड़ा धाम थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों की वारदातों का खुलासा अभी तक न होने से पुलिस की निष्क्रियता की पोल खुल रही है। बता दे की कड़ा धाम थाना क्षेत्र के 200 मीटर दूरी से सत्येंद्र मौर्य की किरनें की दुकान से बाइक चोरी हुई थी खुलासा में पुलिस नाकाम। छह माह पूर्व कालेश्वर घाट में खड़ी बोलोरो चोरी की घटना हुई इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ ।जबकि इस्माइलपुर स्थित रोड के किनारे एक घर में लाखों की चोरी हुई खुलासा नहीं हो सका फिलहाल इन चोरियों की वारदातों का खुलासा करने में कड़ा धाम पुलिस नाकाम जिससे ग्रामीणों में दहशत।
