विद्युत विभाग टीम ने विजिलेंस टीम के साथ मारा छापा,कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। आदर्श नगर पंचायत अझुवा में विजिलेंस टीम के साथ विद्युत विभाग टीम ने विद्युत बकाए दारों,कटिया मारो ,अवैध विद्युत कनेक्सन के खिलाफ मिल रही सूचनाओं के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा निवासियों के विरुद्ध छापा मार कार्रवाई की है इस दौरान 10 उपभोक्ताओं का बकाया की वजह से कनेक्सन काट दिए गए ,4 विद्युत चोरों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा लिखाया गया अझुवा क्षेत्र के विद्युत विभाग जेई आशीष मौर्य ने बताया छापे के दौरान 5 लोग घरेलू उपभोक्ता मिले जो विद्युत का भारी प्रयोग करते पाए गए इनका घरेलू कनेक्सन से कमर्शियल कनेक्सन में परिवर्तित किया गया ।एसडीओ रमाशंकर ने बताया विद्युत चोरी की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई जो राजस्व कलेक्शन हेतु निरंतर अमल में लाई जाएगी ।इस दौरान हाइवे क्षेत्र में पुलिस बल और विद्युत कर्मचारियों को देखकर हड़कम मचा रहा हैं।
