आर0के0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में न्यायिक सेवा में सफलता” पर व्याख्यान का आयोजन किया गया न्यायिक सेवा में सफलता कैसे पायें

आर0के0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में न्यायिक सेवा में सफलता” पर व्याख्यान का आयोजन किया गया
न्यायिक सेवा में सफलता कैसे पायें

आदर्श सहारा टाइम्स

नैनी प्रयागराज। आर0के0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में प्रयाग विधि महाविद्यालय के सेमिनार हाल में दृष्टि ज्यूडिशियरी द्वारा विधिक सेमिनार जिसका विषय “न्यायिक सेवा में सफलता” पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डां0 नागेन्द्र शर्मा दृष्टि के शिक्षक श्रीमती पल्लवी पाण्डेय का स्वागत किया, शिक्षक श्रीमती पल्लवी पाण्डेय ने छात्रों को न्यायिक परीक्षा के तैयारीयों के लिये रणनीतियों एवं सूझाव पर चर्चा की । साथ ही साथ सेमिनार में छात्रों के लिए एक विशेष प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजित किया जिसमें छात्रों द्वारा सुसंगत प्रश्न किये और उन्होने ज्ञानवर्धक तरीके सें उच्चतम न्यायालय के निदर्शक वादों को हवाला देते हुए छात्रों के संतुष्ट किया।
प्राचार्य नागेन्द्र कुमार शर्मा ने इस व्याख्यान में रामचरितमानस का उद्धरण देते हूए, अच्छी संगत व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है, ( बिनु सत्संग विवेक न होई ) एवं उन्होने कहा कि ऐसा कार्यक्रम निरंतर चलता रहे जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकें ।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के रजिस्ट्रार अनुज शुक्ला, एवं अधिवक्ता सुशील शुक्ला, सहायक आचार्य रामबाबू तिवारी, प्रशान्त पाण्डेय, सौरभ त्रिपाठी गौतम संजय, डा. शिवानी जयसवाल, डा. सुभाष पटेल एवं सौ से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *