च्छी शिक्षा : वरुण मिश्रा बीआरसी उरुवा में एक महीने से चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन

प्रभावी ढंग से शिक्षण पर ध्यान दे शिक्षक जिससे बच्चों को मिले अच्छी शिक्षा : वरुण मिश्रा

बीआरसी उरुवा में एक महीने से चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन

प्रशिक्षण में उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के कुल 452 शिक्षक व शिक्षामित्रों ने लिया प्रशिक्षण

आदर्श सहारा टाइम्स

उरुवा ,प्रयागराज। बीआरसी उरुवा के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मजबूत करने के लिए एफएलएन तथा एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित भाषा एवं गणित विषय का पांच दिवसीय ” फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी ” प्रशिक्षण कार्यक्रम ” का बुधवार को समापन हो गया। खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करना व बच्चों में मजबूत शैक्षिक नीवं रखना है। ताकि ” बुनियाद शक्तिशाली तो शिक्षा सार्थक ” का संदेश साकार हो सके और देश के भविष्य को गढ़ने में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। वहीं पूर्व सीनियर एआरपी एवं प्रशिक्षण सन्दर्भदाता राजेश मिश्रा ने कहा कि हमारे शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को पूरी तन्मयता से मन लगाकर किया है और प्रशिक्षण शिक्षकों को बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक रोचक और प्रभावी बनाने में मदद करेंगा तथा यह प्रशिक्षण एनसीआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित है। इसका उद्देश्य शिक्षकों को खेल-खेल में पढ़ने के तरीके से अवगत कराना है। समापन के अवसर पर एआरपी अजीत मिश्रा ने कहा कि हमारे जो भी शिक्षकों ने पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसे बच्चों तक पूरी ईमानदारी के साथ पहुंचाएं। प्रशिक्षण में बुनियादी शिक्षा की महत्ता पर विशेष ध्यानाकर्षित किया गया। कक्षा तीन में एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों के लागू होने के बाद ब्लॉक के बच्चों में भाषाई प्रवीणता, गणितीय दक्षता एवं अंग्रेजी भाषा में निपुणता प्राप्त करने में सहजता होगी। विशेषतः कक्षा 3 में किताबों में बदलाव,बच्चों के बदलते परिदृश्य के साथ-साथ सजक एवं प्रतियोगिता से जुड़ाव का महती उपयोग है। प्रशिक्षण में उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के कुल 452 शिक्षक व शिक्षामित्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिक्षकों को प्रशिक्षण संदर्भदता के रूप में पूर्व सीनियर एआरपी उरुवा राजेश मिश्रा, प्रीतम दास, वर्तमान एआरपी उरुवा अजीत मिश्रा, रामानंद शुक्ला, पुष्पेंद्र शुक्ला तथा जगदीश मिश्रा के द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर रोहित त्रिपाठी द्वारा सभी सन्दर्भदाताओं को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर पधारें पूर्व एआरपी विमलेश यादव व रोहित त्रिपाठी को बीआरसी उरुवा के लेखाकार कृष्ण कुमार शुक्ला ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। उक्त प्रशिक्षण में रंजीत यादव, सरस्वती द्विवेदी, रुक्मिणी पांडेय, गुड़िया देवी, नाजमा खातून, शशिकांता सैनी, रमाकांत सिंह, शालनी अग्रवाल, राजेश्वरी सिंह, सुनील कुमार, अर्जुन सिंह व कमलेश कुमार कोल आदि शिक्षक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *