प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर, हो सकती है बड़ी अनहोनी
आदर्श सहारा टाइम्स
शैलेश कुमार कुशवाहा
उरुवा, प्रयागराज। प्राथमिक विद्यालय मनु का पूरा जो की अमिलिया कलां ग्राम पंचायत में स्थित है बगल में ही पंचायत भवन भी है। उक्त प्राथमिक विद्यालय की छत से बरसात के मौसम में पानी टपक रहा हैं।
जिससे विद्यालय के अंदर बच्चों का पठन पाठन नियमित रूप से नही हो पाता है । और अत्यधिक बारिश होने पर बच्चे और अध्यापक दोनों में डर बना रहता है कि कही जर्जर छत टूट कर ना गिर जाए। वहीं कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि प्रधान द्वारा विद्यालय में मरम्मत के नाम पर केवल फर्श पर टाइल्स लगवा दिया गया मगर जर्जर छत को लेकर कोई काम नहीं किया गया जबकि समस्या कई वर्षों से है।
अगर इसी तरह चलता रहा तो किसी दिन विद्यालय परिसर में बड़ी दुघर्टना हो सकती है।
