विद्यालय पढ़ने गया बच्चे का शव तालाब में मिला मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज । दिघिया चौकी अंतर्गत नरवर चौकठा गांव में पढ़ने गए बच्चे का शव तालाब में मिला मचा हड़कंप।
प्राप्त जानकारी अनुसार अरुण कुमार हरिजन का छोटा बेटा हंसराज प्राथमिक विद्यालय नरवर चौकठा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 में पढता है सुबह नहा धोकर विद्यालय पहुंचा विद्यालय से घर न पहुंचे पर परिजन खोज बीन करने लगे देखे तो विद्यालय के बगल तालाब में शव उतरता मिला जिससे कोहराम मच गया सूचना पर चौकी प्रभारी दिघिया मय फोर्स मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे। मृतक के दो बेटों में छोटा था माता की पहले ही देहांत हो गया है पिता ऑटो चलकर गुजर बसर करते हैं परिजनों का रो रो का बुरा हाल।