किसानों की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी कोरांव को छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
किसान विरोधी है सूबे की भाजपा सरकार सोमदत्त सिंह
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव ,प्रयागराज । समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश पर किसानों की समस्याओं का निराकरण ना किए जाने के विरोध में विधानसभा कोरांव में सपाइयों ने कोरांव तहसील में विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी को छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर सपा नेता सोमदत्त सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज ने कहा कि सूबे की भाजपा सरकार किसान विरोधी है जिसके कारण किसानों को खाद दवा समय से उपलब्ध नहीं करा रही जिसके कारण किसानों की फसल नष्ट हो रही है इसके साथ विद्युत खंड कोरांव से स्थानीय संविदा कर्मियों को अन्यत्र तैनाती दिया जाए ताकि भ्रष्ट कर्मियों द्वारा जनता का शोषण न होने पाए भारी बारिश से जिन लोगों की आर्थिक क्षति हुई उन्हें तत्काल मुआवजा दिलाया जाए और जल जीवन मिशन अंतर्गत हो रहे कार्य से जो सड़के क्षतिग्रस्त हुई उसको तत्काल दुरस्त कराया जाए समेत अन्य मुद्दों को दमदारी से उठाया गया।इस दौरान सपा नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होगी।इस मौके पर मुख्य रूप से ललन सिंह पटेल रविंद्र जैसल मेहताब खान अश्वनी पटेल सुमन कोल अनूपा आदिवासी यादवेंद्र अहीर पवन सोनकर संजय पटेल शहादत अली नौशाद अंसारी मंगलदेव कोल रामानुज यादव शिवदानी पाल महेंद्र यादव राजकुमार कोल विष्णु यादव ओपी यादव संजय यादव दीपक पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।