जेवनिया गांव में रुचि अभिषेक तिवारी द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज । शिविर का आयोजन जेवनिया, पुलिस चौकी के पास (शंभू का पूरा), में किया जाएगा। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से दिव्यांग फाउंडेशन श्रीराम सेवा ट्रस्ट न्यास प्रयागराज एवं शिवसेना उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में मेजा क्षेत्र में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रुचि अभिषेक तिवारी(राज्य सचिव शिवसेना) उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 17, 18 एवं 19 दिसंबर 2025 को आयोजित होगा। शिविर का समय प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सामान्य रोगों की निःशुल्क परामर्श सेवा प्रदान की जाएगी।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान मरीजों की बीपी, आरबीएस, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी सहित अन्य आवश्यक चिकित्सीय जांचें भी निःशुल्क की जाएंगी। आयोजकों ने क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जरूरतमंद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
पंजीकरण हेतु नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर संपर्क करें !!
यदि किसी कारणवश आप स्वयं आने में असमर्थ हों,तो पूर्व सूचना देने पर आपकी सुविधा हेतु आवागमन का समुचित वाहन उपलब्ध कराया जाएगा ।
