युवक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर गंभीर रूप से घायल, शहर रेफर
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरुवा ओवर ब्रिज के सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजवाया, जहां पर अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार का जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के दयालपुर गाँव निवासी राहुल खरवार (35) पुत्र श्याम बिहारी खरवार सोमवार की शाम करीब सात बजे उरुवा ओवरब्रिज के पास पैदल सड़क पार कर रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मय फोर्स मौके पर पहुँचे हल्का इंचार्ज मनोज यादव घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया। जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीणों को मानो तो घायल युवक ट्रक में काम करता था, और वह ट्रक ब्रिज के पास दो दिन से खराब होने के कारण वहीं पर खड़ी थी। फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
