अमिलिया कलां में बिजली विभाग द्वारा बिल राहत योजना 2025 का एक शिविर आयोजित किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। अमिलिया कलां में 7 दिसंबर 2025, रविवार को बिजली विभाग द्वारा बिल राहत योजना 2025 का एक शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं के बिजली बिल संबंधी समस्याओं का समाधान करना, बकाया बिलों का संशोधन करवाना और ‘वन टाइम सेटलमेंट’ (ओटीएस) योजना के माध्यम से बिलों पर लगने वाले ब्याज को कम करना था।स्थानीय ग्रामीणों ने इस योजना का लाभ उठाया। शिविर में मुन्ना कुशवाहा, रामदेव कुशवाहा और पवन कुमार सहित कई अन्य ग्रामीणों ने अपने बिजली बिलों से संबंधित समस्याओं का समाधान करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जिनके बिल किसी कारणवश जमा नहीं हो पाते या लगातार बढ़ते रहते हैं। इस योजना से उन्हें अपने बकाया बिलों को संशोधित करवाने और ब्याज में छूट प्राप्त करने में मदद मिली।इस अवसर पर जेई अनुज अवस्थी, कृष्ण मोहन, रवि शंकर (लाइनमैन), विष्णु कांत, शशि, शिवनारायण, रमेश कुमार और संजय कुमार सहित बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। पत्रकार शैलेश कुमार कुशवाहा भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित थे।
