मांडा क्षेत्र बामपुर रेलवे फाटक पर रेलवे केबिन में अचानक लगी आग, मचा अफरा तफरी
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा,प्रयागराज। मांडा क्षेत्र बामपुर रेलवे फाटक पर रेलवे केबिन में अचानक लगी आग, मचा अफरा तफरी
जानकारी अनुसार मांडा क्षेत्र स्थित बामपुर रेलवे फाटक पर आज एक रेलवे केबिन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा केबिन जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया
केबिन ओवरब्रिज निर्माण के दौरान बनाया गया था। वर्तमान में इसमें कोई कार्य नहीं हो रहा था और न ही घटना के समय कोई कर्मचारी मौजूद थे।
आग इतनी भीषण थी कि केबिन के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का प्रारंभिक कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल रेलवे प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
