मांडा में बजरंग बली कबड्डी टूर्नामेंट संपन्न, मिर्जापुर की टीम विजेता बनी

मांडा में बजरंग बली कबड्डी टूर्नामेंट संपन्न, मिर्जापुर की टीम विजेता बनी

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मांडा ,प्रयागराज ।  मांडा क्षेत्र के अंतर्गत खपरकुचवा में शनिवार को भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका संचालन जनसहयोग से किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देना और युवाओं में खेल भावना का विकास करना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. श्याम बिहारी बिंद , प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य मांडा प्रथम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मेजा विधायक संदीप पटेल उपस्थित रहे। इनके अलावा अनेक सम्मानित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें राजीव सिंह (प्रधान प्रतिनिधि), अवधेश बिंद (ठिकेदार), डा. फुलचंद बिंद, राजकुमार बिंद, अशोक चंद्र मौर्य , तथा अखिलेश बिंद (ठेकेदार) प्रमुख थे।

प्रतियोगिता परिणाम:
प्रथम स्थान: विशाल वि. N.N.C.C. 96, मिर्जापुर
द्वितीय स्थान: कप्तान विवेक, M.P.I.C. बामपुर, प्रयागराज टीम
तृतीय स्थान: विकाश बिंद, जय बजरंग बली टीम खपरकुचवा राजापुर मांडा

रिफरी की भूमिका में सतनू प्रशाद बिंद, विकाश बिंद विशाल और कप्तान , विवेक ने शानदार न्यायप्रियता का परिचय दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन रामा बिंद व प्रदीप बिंद ने किया, जबकि आयोजन की रूपरेखा और व्यवस्था में अमित, विनय (CRPF), समीर अंरापरी, आशीष (मोनू), अनिकेत, विशाल, कृष्ण बिहारी, बालेश्वर, देवेन्द्र, त्रिभुवन, और अनुराग जैसे युवाओं ने अहम भूमिका निभाई।

गांववासियों ने भारी संख्या में पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *