मांडा में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ग्राम विकास अधिकारी ने मांगे 600 रुपए, ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा / प्रयागराज। मामला विकास खंड मांडा का है जहां पर घूसखोरी चरम सीमा पर है । यहां पर लेखपाल , सचिव आए दिन एंटी करप्शन की टीम द्वारा धर दबोचे जाते है । फिर भी मांडा के सचिव और लेखपाल घुस लेने से बाज नहीं आते । ऐसा ही मामला चकडीहा ग्राम सभा का प्रकाश में आया । जहां पर प्रार्थी राम शंकर गुप्ता ने अपने भतीजे मनोज गुप्ता का जन्म प्रमाण पत्र और अपनी माता जगवन्ती देवी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए कागजी कार्यवाही पूरा करने के बाद डाक मांडा ब्लॉक भेजा गया । ग्राम विकास अधिकारी संदीप गुप्ता ने पैसों के चक्कर में प्रार्थी को ब्लॉक के चक्कर कटाने लगे । आज फिर फोन करके 600 रुपए की मांग करने लगे । जिसका रिकॉर्डिंग बतौर सबूत उपलब्ध है । जिसकी शिकायत बीडीओ मांडा अमित मिश्रा जी से दूर संचार के माध्यम से की गई । उन्होंने आश्वाशन दिया कि अगर ऐसी कोई बात है तो जांचकर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।
जहां एक तरफ डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की योजना बना रही है , वही दूसरी तरफ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से हर योजनाओं पर पानी फेरा जा रहा है । आखिरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण कब होगा । फिलहाल वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर आदर्श सहारा टाइम्स पुष्टि नहीं करता है।
