कौशाम्बी में जुआरियों के अड्डे पर कड़ी चोट

कौशाम्बी में जुआरियों के अड्डे पर कड़ी चोट

कानून की पकड़ में आए ‘किस्मत के सौदागर

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी । जिले में कानून का डंडा एक बार फिर उन लोगों पर चला, जो अंधेरे में किस्मत का खेल रचते हैं और समाज को सड़ांध की ओर ले जाते हैं। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय में एक मकान को जुए का अड्डा बना कर चलाया जा रहा था — जहां रातें चुपचाप नहीं, बल्कि लाखों के दांव और लालच की सरगोशियों से गूंजती थीं।

पुलिस को लंबे समय से इस गंदे खेल की भनक थी। आखिरकार खुफिया सूचना मिलते ही सैनी पुलिस ने देर रात छापेमारी कर पूरे अड्डे की चूलें हिला दीं। चाकचौबंद घेराबंदी और सटीक योजना के चलते मौके से नौ जुआरियों को रंगे हाथ दबोच लिया गया। जिनके लिए अब तक किस्मत ही भगवान थी, वे अब कानून के शिकंजे में हैं। 78,020 रुपये की नगदी, दो सोने की चेन, और दो महंगी अंगूठियाँ जब्त की गईं, जो साबित करती हैं कि यह कोई मामूली खेल नहीं था – यह एक संगठित जुआ सिंडिकेट था।
एसपी कौशाम्बी ने इस कार्रवाई को “अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस” की मिसाल बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे संभव हैं – कौन है इस जुए के काले कारोबार का मास्टरमाइंड, और किन रसूखदारों की छत्रछाया में पनप रहा था ये अड्डा? यह छापा एक चेतावनी है – चाहे रात की चुप्पी में जुआ बिछे या सत्ता की छांव में, कानून अब चुप नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *