बीच बाजार में मारपीट करने वाले ग्राम प्रधान की पुलिस की हुई मुठभेड़ ग्राम प्रधान पुलिस की गोली से घायल
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सराय अकील थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर गुरुवार को दिन दहाड़े मामूली कहासूनी की बात को लेकर दबंगई दिखाते हुए दो व्यक्तियों की लाठी डंडे से बेरहमी के साथ पिटाई करने वाला ग्राम प्रधान किशनपुर अंबारी सद्दाम हुसैन और उसके गुंडे साथियों की गिरफ्तारी को गई पुलिस से सद्दाम हुसैन की मुठभेड़ हो गई है पुलिस टीम को देखते ही सद्दाम हुसैन ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में सद्दाम हुसैन को गोली लग गई है हालांकि यह बड़ा गुंडा बन रहा था और अपने को किसी माफिया से कम नहीं समझ रहा था जिसके चलते इसने पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर दी लेकिन पुलिस से मुठभेड़ के दौरान सद्दाम हुसैन घायल हो गया है। पुलिस टीम ने सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पिटाई करने वाले अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। और जल्द ही अन्य अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। जन चर्चाओं की माने तो सद्दाम हुसैन से पुलिस मुठभेड़ के बाद बीच बाजार में मारपीट करने वाले अन्य गुंडा अभियुक्तों ने पसीना छोड़ दिया है पुलिस के खौफ से दिल धक धक कर रहा है पुलिस के खौफ से पूरी तरह से गुंडे भयभीत है और वह अभी ईश्वर के शरण में नहीं जाना चाहते हैं जिससे अपने बचाव के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं नेता लोगों के चरणों में माथा पटक रहे हैं बीच बाजार में गुंडा बन कर मारपीट करने वाले गुंडे बचाओ बचाओ बचाओ त्राहिमाम त्राहिमाम त्राहिमाम की गुहार लगा रहे हैं।
