अग्निशमन केन्द्र पश्चिम शरीरा कार्यालय परिसर भारी बारिश से तालाब में तब्दील
पुलिसकर्मियों के आवासों तक भरा पानी, निकलने में हो रही भारी दिक्कत
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। रविवार भोर से हो रही लगातार बारिश के चलते पश्चिम शरीरा स्थित अग्निशमन केन्द्र का कार्यालय परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो चुका है।
परिसर में बने पुलिसकर्मियों के आवासों तक पानी भर गया है, जिससे आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। कर्मियों को कार्यालय व बाहर निकलने में घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे न सिर्फ उनकी ड्यूटी प्रभावित हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी संकट बना हुआ है।
स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि परिसर में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी सी बारिश में भी पानी जमा हो जाता है, लेकिन इस बार हालात बेकाबू हो गए हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था कराने व परिसर की मरम्मत करवाने की मांग की है, ताकि बरसात के मौसम में उन्हें राहत मिल सके। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।
