सर्राफा व्यापारी लूटकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से घायल
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। थाना मंझनपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई। मंझनपुर पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण और एक पिस्टल बरामद की गई है।घायल बदमाश की पहचान हिमांशु यादव पुत्र सुरेश यादव, निवासी ताजपुर सगरा, थाना कुंडा, जनपद प्रतापगढ़, उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ 17 अगस्त 2025 को थाना मंझनपुर क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा को गोली मारकर की गई लूट की घटना से संबंधित है।पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।
