विनय बिंद को सौंपा गया प्रयागराज जिलाध्यक्ष का कमान
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया (प्रयागराज) । समाज के हक एवं अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत युवा नेता विनय बिंद, जो कि मांडा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम ढिलिया निवासी हैं, को भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के प्रयागराज जिला अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र सिंह के आदेशानुसार तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेश्वर प्रसाद यादव के द्वारा की गई।इस अवसर पर आयोजित समारोह में कई गणमान्य लोग एवं संगठन के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। इनमें मंगला प्रसाद सरोज, शीतला सरोज, रहीश चंद्र बिंद, विजय शंकर (वकील), चिंतामणि बिंद, कन्हैया लाल बिंद सहित अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
विनय बिंद ने इस अवसर पर कहा कि वे संगठन द्वारा दिए गए इस उत्तरदायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे, और समाज के हक एवं अधिकारों की लड़ाई को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।
