धरना प्रदर्शन और बहुजन समाज पार्टी के संज्ञान के बाद बदला गया महीनों से खराब ट्रांसफार्मर

धरना प्रदर्शन और बहुजन समाज पार्टी के संज्ञान के बाद बदला गया महीनों से खराब ट्रांसफार्मर

 

आदर्श सहारा टाइम्स

दिघिया (प्रयागराज)। माण्डा ब्लॉक के ग्राम बघौरा खवासान में बीते 25 दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बिजली और पानी की आपूर्ति ठप होने से गांव में अंधेरा और पेयजल संकट बना हुआ था।प्रशासन और बिजली विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई समाधान नहीं निकला, तो ग्रामीणों ने मांडा पावर हाउस पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरे के कारण बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई थी, वहीं जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी बना हुआ था। पानी की कमी से दैनिक जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया था।
ग्रामवासी अजीत कुमार मौर्य पुत्र बेनीलाल मौर्य ने मेजा तहसील समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र देकर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने भी मामले को संज्ञान में लिया। बहुजन समाज पार्टी मेजा तहसील उपाध्यक्ष अमरेश सोनकर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आवाज उठाई और प्रशासन पर दबाव बनाया।
धरने और राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन हरकत में आया और आज गांव में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया, जिससे बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। बिजली लौटते ही गांव में राहत और खुशी का माहौल देखने को मिला।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि इसी तरह की लापरवाही हुई तो वे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे।
धरने में प्रमुख रूप से एडवोकेट शैलेंद्र कुमार, एडवोकेट नीरज कुमार यादव, एडवोकेट साजन सोनकर, एडवोकेट विष्णु कांत, सत्य प्रकाश सोनकर, एडवोकेट अजीत कुमार मौर्य, प्रकाश सोनकर, रंजीत सोनकर, अमरेश सोनकर, श्रीकांत सोनकर, दीपक सोनकर समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *