मांडा क्षेत्र में डॉ. भीमराव सामाजिक सेवा समिति का जनसंपर्क अभियान, दर्जनों ग्रामीण बने सदस्य
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया ,प्रयागराज। डॉ. भीमराव सामाजिक सेवा समिति एवं भीम सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट भीमराव गौतम जी के निर्देशन में मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान की कमान अभिषेक कुमार गौतम युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने संभाली, जिन्होंने गांव-गांव जाकर संगठन की विचारधारा से लोगों को अवगत कराया।
अभियान के दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने समिति की सदस्यता ग्रहण की और सामाजिक न्याय, समानता तथा संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
अभिषेक कुमार गौतम (युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष भीम सेना )ने बताया कि यह अभियान समाज के उन वर्गों तक पहुंचने का एक प्रयास है, जो आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं। संगठन का उद्देश्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाना है, जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार और सम्मान मिले।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने भी संगठन की पहल की सराहना की और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
