गणेश विसर्जन का नहीं रुक सका भक्तों का उत्साह
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया ,प्रयागराज | गणेश चतुर्थी के उपरांत शनिवार को कोसड़ा मटका हर गांव में गणपति बप्पा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। मांडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में विसर्जन के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़ों, झांकियों और जयकारों के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।
सुबह से ही गांव के प्रमुख मंदिरों और घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं को सजाकर विसर्जन यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई थीं। युवा वर्ग से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं ने पूरे जोश के साथ शोभा यात्रा में भाग लिया। बच्चों के लिए यह उत्सव किसी मेले से कम नहीं था।
विसर्जन यात्रा कोसड़ा के मुख्य मार्गों से होती हुई स्थानीय तालाब तक पहुँची, जहां मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के बाद विधिवत रूप से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
गांव के ग्रामीणों ने बताया, “हर साल की तरह इस बार भी पूरे गांव ने मिलकर गणेश महोत्सव मनाया। विसर्जन का पल भावुक जरूर होता है, लेकिन हम अगले साल फिर बप्पा के आगमन की प्रतीक्षा करते हैं।”
गांव की महिलाएं भी भक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से पूरे कार्यक्रम में शामिल रहीं। स्थानीय युवाओं ने सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में अहम भूमिका निभाई।
