ट्रक की टक्कर से जख्मी बाइक सवार ने चार माह बाद दर्ज कराया मुकदमा
आदर्श सहारा टाइम्स
सिराथू। मंझनपुर कोतवाली के कैनी का मजरा मलकिया निवासी एक बाइक सवार चार माह पहले ट्रक की टक्कर से जख्मी हो गया , अस्पताल में इलाज के बाद पीड़ित ने ट्रक चालक के विरुद्ध चार माह बाद मुकदमा दर्ज कराया है ।
मंझनपुर कोतवाली के मलकिया निवासी विजय मौर्या पुत्र बच्चू लाल ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि 13 मई की शाम वह बाइक से भरवारी दावत में जा रहा था , इस दौरान समदा के नजदीक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया और हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई । इलाज के बाद विजय मौर्या ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की । पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है ।
