कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बारिश के चलते धराशाई हुए घर में घायल बेटी से मिलकर जाना हाल,मां और बहन के निधन पर व्यक्त की संवेदना

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बारिश के चलते धराशाई हुए घर में घायल बेटी से मिलकर जाना हाल,मां और बहन के निधन पर व्यक्त की संवेदना

आदर्श सहारा टाइम्स

 

कौशाम्बी ।  मंझनपुर विधानसभा के अंतर्गत गांव बहादुरपुर में कच्चा मकान ढहने से मां प्रेमा देवी बेटी साधना की आकस्मिक निधन व दूसरी बेटी आराधना गंभीर रूप से घायल हो गई थी,कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलकर उनका ढांढस बंधाया एवं मौके पर अधिकारियों से फोन के माध्यम से वार्तालाप कर उन्हें हर संभव मदद का पूर्ण आश्वाशन दिया।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से कहा कि कांग्रेस पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि लगातार भारी बारिश की वजह से जनपद के कई गांव प्रभावित हैं, जिससे लोगों का आमजन जीवन अस्त व्यस्त है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कई जगह खाने पीने की दिक्कत और लोगों को रोज की जरूरतों के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।

इस सम्बन्ध में पूर्व विधायक चायल विजय प्रकाश,जिला संयोजक राजेश साहनी व जिलाध्यक्ष कांग्रेस गौरव पाण्डेय के साथ एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें अधिवक्ता कुलदीप शुक्ला जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू,राम सूरत रैदास उदय यादव सोसल मीडिया के जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय ने 5 बिंदुओं पर एक ज्ञापन डीएम मधुसूदन हुल्गी को सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *