टपकती छत, टूटता भवन,मोहिद्दीनपुर स्कूल में बच्चों की जान जोखिम में

टपकती छत, टूटता भवन,मोहिद्दीनपुर स्कूल में बच्चों की जान जोखिम में

मोहिद्दीनपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय जर्जर हालत में, हादसे को दावत दे रहा भवन और ट्रांसफार्मर

स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है,” लेकिन मोहिद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय खुद ही गिरने को तैयार खड़ा है

 

आदर्श सहारा टाइम्स

आर्य शुक्ला

कौशाम्बी ।  यह दृश्य है उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर (मजरा, ग्राम पंचायत रतगहा) का, जो आज खस्ताहाल भवन, टपकती छत और जानलेवा खतरे के बीच बच्चों को शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है।
विद्यालय की छत से बारिश के दिनों में लगातार पानी टपकता है, दीवारों का प्लास्टर गिर रहा है, जिससे बच्चों और शिक्षकों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है। स्कूल में पानी निकासी के लिए नाली तक नहीं है, जिससे हर बारिश में परिसर और विद्यालय द्वार तालाब में बदल जाता है।
बता दें कि विद्यालय में बना शौचालय पूरी तरह से जर्जर चुका है। बच्चे डर के साथ उसका इस्तेमाल करते हैं जो किसी भी वक्त गिर सकता है।
*ट्रांसफार्मर से खतरा*
अब एक सबसे खतरनाक स्थिति विद्यालय के एकदम बगल में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर की है। बारिश में उसके चारों ओर पानी भर जाता है, जिससे किसी दिन बच्चों को करंट लगने जैसी बड़ी घटना हो सकती है। लेकिन प्रशासन अब तक खामोश है।
दूसरी ओर विद्यालय में सफाई के लिए कर्मचारी महीनों से नहीं आता, जिससे विद्यालय द्वार पर गंदगी और कूड़े का ढेर लगा रहता है इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ रहा है।
विद्यालय के अध्यापको द्वारा बताया कि इस भयावह स्थिति की जानकारी कई बार ग्राम प्रधान व उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
*”अगर समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *