नगरवासियों को मिलेगा शुद्ध और फिल्टर पानी–रश्मि सिंह
नगर पंचायत अझुवां में 8 स्थानों पर फिल्टर शीतल जल हेतु लगाए गए आरओ
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। आदर्श नगर पंचायत अझुवा के निवासियों को नगर प्रशासन मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है ,नगर में आवास, सड़क,बिजली, शुद्ध पानी, साफ_सफाई में विशेष ध्यान दिया जा रहा है उसी कड़ी में नगर पंचायत में 8 स्थानों पर फिल्टर शीतल जल हेतु आरओ लगाए गए है अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने बताया कि बारिश के दिनों में शुद्ध पानी नहीं मिलने से लोग अधिक बीमार होते हैं इसे देखते हुए लोगों को शुद्ध और शीतल पानी मुहैया कराए जाने के लिए वाटर कूलर लगवाया जा रहा है आम लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए बीते दिन नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 6 कृष्णा नगर ,वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर,वार्ड नंबर 3 शांति नगर,वार्ड नंबर 15 नया नगर वार्ड नंबर 10 नेहरू नगर,वार्ड नंबर 9 इंदिरा नगर वार्ड नंबर 8 गांधीनगर वार्ड नंबर 7 मौलाना आजाद नगर सहित आठ वार्डो में वाटर कूलर लगाया जा चुका है नेता नगर के वार्ड नंबर 11 हनुमान मंदिर में जल्द ही आरओ लगवा दिया जाएगा ।उन्होंने कहा नगर पंचायत क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकताओं में है जनता की सुविधाओं को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किया जा रहे हैं नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधा पहुंचाई जा रही है पांच आरओ स्वीकृत होने की प्रक्रिया में है शीघ्र ही पांच स्थानों पर और वाटर कूलर लगवाया जायेगा।
