नगर पंचायत कड़ा व इस्माइल पुर के बीच नवनिर्मित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन का बुधवार को फीता काटकर शुभारम्भ हुआ

नगर पंचायत कड़ा व इस्माइल पुर के बीच नवनिर्मित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन का बुधवार को फीता काटकर शुभारम्भ हुआ

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी ।नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के अंतर्गत वार्ड नं 4 में नव निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के नए भवन का बुधवार को फीता काटकर शुभारम्भ हो गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम की अध्यक्षा रागिनी अरुण केशरवानी ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ कर उसे आम जनमानस को समर्पित किया।नगर अध्यक्षा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की।केंद्र के प्रभारी डॉ प्रीतम सिंह व अन्य स्टाफ द्वारा आए हुए अतिथियों को फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत -सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ बीएम त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ अक्षय पाल ने बताया कि यह भवन आयुष विभाग द्वारा करीब 30 लाख की लागत से बनाया गया है।उन्होंने बताया कि इससे पहले यह अस्पताल भवन के अभाव में शीतलाधाम स्थित एक धर्मशाला में संचालित हो रहा था।अब भवन निर्माण के बाद अस्पताल का संचालन अब स्वयं के भवन में होगा।उन्होंने नगर अध्यक्षा से अस्पताल में
आवागमन हेतु मार्ग की व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही।नगर अध्यक्षा ने अपने उद्बोधन में सभी का आभार जताते हुए कहा कि
इस अस्पताल से नगर क्षेत्र के लोगों को दवाओं के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी।उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल में मार्ग की व्यवस्था करा दी जाएगी।कार्यक्रम के अंत मे नगर अध्यक्षा ने अस्पताल परिसर में पौधरोपण कर उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण हेतु जागरूक किया।इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी, इदरीश अहमद, राहुल कुशवाहा, अनिल यादव, डॉ शबीना, डॉ ज्ञानेश्वर सिंह, बृजेश विद्यार्थी, ऋषिनन्दन साहू, मोहित पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *