वसूली में व्यस्त, अपराध में मस्त: टेढ़ीमोड़ चौकी पुलिस की नाकामी से बेखौफ अपराधियों का बोलबाला

वसूली में व्यस्त, अपराध में मस्त: टेढ़ीमोड़ चौकी पुलिस की नाकामी से बेखौफ अपराधियों का बोलबाला

गांजा, शराब, तमंचा फैक्ट्री और पेड़ कटान से लेकर ओवरलोड वाहनों तक—कानून की धज्जियां उड़ाती कोखराज की टेढ़ीमोड़ पुलिस चौकी

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी, कोखराज। कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ीमोड़ पुलिस चौकी इन दिनों अपराध का पर्याय बन चुकी है। क्षेत्र में संगठित अपराधों की भरमार है—खुलेआम गांजे की बिक्री, शराब की भट्ठियां, हरे पेड़ों की कटान, डग्गामार व ओवरलोड वाहनों की आवाजाही, और अब अवैध तमंचा फैक्ट्री—लेकिन पुलिस चौकी की भूमिका सिर्फ वसूली तक सीमित होकर रह गई है। चौकी इंचार्ज की कथित मिलीभगत से अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है, जिससे आम जनता भयभीत है और कानून व्यवस्था रसातल में जा रही है। टेढ़ीमोड़ चौकी क्षेत्र के एक गांव में अवैध तमंचा फैक्ट्री वर्षों से संचालित हो रही है। पहले पिता बनाता था, अब बेटा भी अवैध हथियारों का कारोबार संभाल रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह पूरा धंधा चौकी पुलिस की जानकारी में है, बल्कि फैक्ट्री संचालक का पुलिस से सीधा संपर्क बताया जा रहा है। हाल ही में इस तमंचा कारोबारी ने कुछ लोगों पर जानलेवा हमला भी किया, लेकिन पुलिस ने घायलों की एफआईआर लेने के बजाय उल्टे उन्हें ही आरोपी बना दिया। पीड़ित परिवार न्याय के लिए थाना से लेकर उच्चाधिकारियों तक चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।गांजा शराब हरे पेड़ की कटान ओवरलोड वाहनों से वसूली तक सीमित रह गई है चौकी पुलिस क्षेत्र इन दिनों जिले में सुर्खियों में बना हुआ है गांजा शराब की भट्ठी संचालन हरे पेड़ की कटान डग्गामार वाहन और ओवर लोड वाहनों से वसूली के साथ-साथ तमंचा फैक्ट्री के मामले में भी पुलिस चौकी क्षेत्र बदनाम हो रहा है लेकिन चौकी इंचार्ज संगठित अपराध पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं बल्कि रोक लगाने के बजाए संगठित अपराध में लिप्त लोगों को बढ़ावा देकर वसूली तक चौकी पुलिस सीमित है इतना ही नहीं झगड़ा लड़ाई के मामले में चौकी इंचार्ज पार्टी बंदी पर उतारू हो जाते हैं और खुलेआम धन वसूली करते हैं जिससे कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है और अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर चौकी पुलिस के संरक्षण में मौज करते हैं

कोखराज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी टेढ़ी मोड़ के अंतर्गत एक गांव में तमंचा फैक्ट्री का संचालन बीते कई वर्ष हो रहा है पहले पिता तमंचा बनाता था फिर उससे सीखने के बाद अब उसका बेटा भी तमंचा बनाने लगा है जहां तमंचा बनाने के बाद तमंचा की बिक्री अपराधियों को की जाती है हालांकि यह तमंचा फैक्ट्री संचालक चौकी पुलिस के हमेशा संपर्क में रहता है सूत्रों की माने तो चौकी पुलिस हमेशा ही तमंचा फैक्ट्री संचालक की मदद करती रहती है जिससे कई वर्षों बाद भी तमंचा फैक्ट्री का खुलासा नहीं हो सका है बताया जाता है कि बीते दिनों तमंचा फैक्ट्री संचालक ने कुछ लोगों पर प्राण घातक हमला किया लेकिन पुलिस ने घायलों का मुकदमा नहीं दर्ज किया बल्कि तमंचा फैक्ट्री संचालक की तहरीर पर पुलिस ने घायलों को अपराधी बना दिया है यह खेल तमंचा फैक्ट्री संचालक से चौकी पुलिस की दोस्ती का नतीजा दिखाई पड़ रहा है जिससे घायल न्याय के लिए थाना से लेकर अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगा रहे हैं लेकिन उसके बाद घायलों का मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है अपराधियों की गिरफ्तारी करना तो चौकी पुलिस से असम्भव दिखाई पड़ रहा है चौकी पुलिस का कहना है कि क्रॉस केस दर्ज करने में सरकार ने रोक लगा दी है तो फिर घायलों को कैसे न्याय मिलेगा

पुलिस चौकी क्षेत्र के कई स्थान पर खुलेआम गांजा की बिक्री होती है चोरी छिपे गांजा की बिक्री नहीं हो रही है खुलेआम चौराहे पर गांजा की बिक्री होती है गांजा बेचने वाले अक्सर चौकी पुलिस के पास दिखाई पड़ते हैं जिससे वर्दी शर्मसार हो रही है लेकिन चौकी पुलिस गांजा बेचने वालों से वसूली तक सीमित है बताया जाता है कि 4 गांजा माफियाओ से 50000 महीना चौकी पुलिस तक पहुंच रहा है इस क्षेत्र की स्थित यह है क्षेत्र के कई गांव में शराब की खुलेआम भट्टी धधक रही है लेकिन शराब भट्टी संचालक पर भी कार्यवाही करके शराब भट्टी पुलिस नहीं बंद कर रही है बल्कि शराब भट्टी संचालकों से चौकी पुलिस वसूली करके शराब भट्टी को बढ़ावा दे रही है इलाके में खुलेआम लकड़ी माफिया हरे फलदार पेड़ काट रहे हैं लेकिन पेड़ काटने वाले लकड़ी माफिया के आगे चौकी पुलिस घुटने टेक चुकी और एक हजार दो हजार रुपए प्रति पेड़ काटने के नाम पर मिलने के बाद लकड़ी माफिया को पेड़ काटने की खुलेआम चौकी पुलिस छूट दे रही है क्षेत्र में खुलेआम ओवरलोड वाहन डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं लेकिन ओवरलोड वाहन डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने के बजाए सरकारी जीप लेकर चौकी पुलिस सुबह से आधी रात तक केवल वसूली करती देखी जाती है जिससे खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं अपराध और अपराधी बेखौफ हो गए हैं आम जनता न्याय के लिए तरस रही है जबकि पुलिस अधिकारी लगातार कह रहे हैं कि संगठित अपराध को ना रोक पाने वाले चौकी पुलिस थाना पुलिस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी लेकिन उसके बाद संगठित अपराध को बढ़ावा देने वाले चौकी पुलिस पर कार्यवाही होती नहीं दिख रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *