नाग पंचमी में निभाई गई अनोखी परंपरा
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी में नाग पंचमी के अवसर पर पुरानी परंपरा का निर्वाह किया गया। राघवपुर ग्राम पंचायत में बच्चों ने कपड़े की गुड़िया पीट कर मनाया । त्योहार जहां कौशांबी के सैकड़ो स्थान पर दिखा नजारा…
पुराणों में वर्णित कथा के अनुसार , एक बहन ने अनजाने में नाग देवता को चोट पहुंचाई थी। इसी पश्चाताप को बनाए रखने के लिए सावन मास की पंचमी तिथि पर यह त्यौहार श्रद्धा और उसको के साथ मनाया जाता है। एक दिन वह अपनी बहन को मंदिर ले गया। बहन ने जब नाग को भाई के पैरों से लिपट देखा,तो डर के मारे उसने डंडे से नाग को मार दिया। बाद में भाई ने उसे बताया कि उसने अनजाने में उसके देवता को कष्ट पहुंचा है इसलिए गलती के लिए पश्चाताप में नाग पंचमी के दिन कपड़े की गुड़िया बनाकर उसकी पिटाई की परंपरा शुरू हुई। यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से कौशांबीवासी निभा रहे हैं।
