राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा फार्म भराने पर जोर
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सिराथू के उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगीरा में बुधवार को शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामभवन की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें सचिव प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्रों के राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए बच्चों का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किए जाने पर उपस्थित अभिभावकों व सदस्यों से चर्चा करते हुए उसके लाभ परीक्षा पास करने वाले छात्र को कक्षा नौ से बारह तक चार साल में अड़तालिस हजार रुपए मिलने व महत्व की जानकारी दिया। इसके साथ ही स्कूल में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, डीबीटी, ईको क्लब, स्वच्छ भारत मिशन, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के प्रवेश, इंस्पायर अवार्ड, आधार विहीन छात्रों के आधार बनवाने, दिव्यागजन बच्चों को समर्थ ऐप आदि ओर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। समिति के सदस्यों व अभिभावकों से विद्यालय विकास में जनसहभागिता का संकल्प भी दिलाया गया।
