ट्रांसफार्मर के बगल में शौच करने गया अधेड़ गंभीर रूप से झुलसा
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के परास गांव में ट्रांसफार्मर के बगल में शौच करने गया अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गया ।घटनाक्रम के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोधन का पुरवा निवासी मनराज उम्र करीब 48 वर्ष पुत्र पीतांबर परास गांव के दूर के रिश्तेदार त्रिपाठी लोधी पुत्र स्व सुखलाल के यहां बीती शाम आया था आज रविवार सुबह गांव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के पास शौच करने गया था अज्ञात कारणों से ट्रांसफार्मर के करेंट की चपेट में आकर वह झुलस गया और वहीं पड़ा रहा शौच को गए ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास झुलसे अनजान व्यक्ति को पड़ा देखा तो समाजसेवी मुंशब उस्मानी को फोन किया मुंशब उस्मानी मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया तब तक झुलसे व्यक्ति के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए एंबुलेंस से झुलसे मनराज को गंभीर दशा में सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया है जिसे कौशांबी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया जहां से डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रिफर किया है। ग्रामीणों ने बताया अधेड़ मानसिक बीमार और कम सुनाई देता है शौच को जब गए तो चुनौटी तम्बाकू ट्रांसफार्मर के ठीहा में रखा था तभी हादसा हुआ है वहीं कुछ लोगों ने बताया ये पढ़ा लिखा आदमी है इसकी पत्नी की मौत के बाद परिजनों से उपेक्षा के चलते रिश्तेदारी रिश्तेदारी भटक रहा है। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
