अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत असरफपुर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार सुबह लगभग छः बजे ट्यूबवेल से घर जा रहे अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई
जानकारी के अनुसार चरन सिंह पटेल पुत्र बद्री निवासी जीवनगंज थाना संदीपन घाट रविवार की सुबह अपने ट्यूबवेल से घर जा रहे थे वही रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक ट्रेन के चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मूरतगंज चौंकी प्रभारी अनुराग सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटे।
