अज्ञात वाहन ने वन रोज को मारी टक्कर समाज सेवियों ने दफनाया
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के फ़सइया मैदान के ठंडी पुलिया के समीप सड़क पार कर रहे वनरोज को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।जख्मी वनरोज को जब तक इलाज की सुविधा मिलती तब उसकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कड़ा के फ़सइया मैदान के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे वनरोज को जोरदार टक्कर मार दिया।इस हादसे में वनरोज गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं वाहन चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी को दी तो वह मौके पर पहुंचे और वनरोज के इलाज के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया लेकिन जब तक चिकित्सक मौके पर पहुंचे तब तक वनरोज ने दम तोड़ दिया।जिस पर चेयरमैन प्रतिनधि अरुण केशरवानी ने जेसीबी द्वारा गड्ढा खुदवाकर पूरे सम्मान के साथ वनरोज को सुरक्षित स्थान पर दफन करा दिया।उनके इस कार्य की नगर वासियों ने खूब सराहना की है।
