झाड़ियों में मिला राजगीर का शव, मचा सनसनी
हत्या कर शव फेक जाने की आशंका
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मोड़ के पास बुधवार की सुबह प्रयागराज करारी मुख्य मार्ग के बगल में झाड़ियों में एक युवक का रक्त रंजित पड़ा हुआ था क्षेत्र से गुजर रहे लोगों ने जब युवक का रक्त रंजित शव देखा तो हड़कंप मच गया जानकारी मिलते ही आसपास गांव के तमाम लोग मौके पहुंच गए मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है मौके पर भारी फोर्स के साथ थाना अध्यक्ष पहुंचे हैं भीड़ के बीच मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया गया है लेकिन मृतक युवक के चेहरे पर अधिक चोट होने के चलते युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है दोपहर बाद युवक की शिनाख्त हो गई है
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मस्का गांव निवासी सूरज कोल उम्र 28 वर्ष पुत्र विमलेश कुमार कोल अपने साथियों के साथ राजगीर का काम करते हैं और मंझनपुर कोतवाली के दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा के पास किराए का मकान लेकर वह साथियों के साथ रहते थे रीवा के राजगीर की रक्त रंजित लाश करारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के झाड़ियों के पास कैसे पहुंची यह बड़ी जांच का विषय है पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है आशंका जताई जा रही थी कि युवक की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाया गया है और पहचान ना हो इसके लिए चेहरे को बेरहमी से कुचल दिया गया है रीवा के राजगीर की मौत ने तमाम अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं जो पुलिस की बड़ी जांच का विषय है हालांकि बताया जाता है कि उसके साथ रहने वाले लोग भी मौके पर नहीं मिले हैं राजगीर की मौत होने के बाद उसके साथी कहां फरार हो गए हैं पता नहीं फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी पुलिस इसकी जांच कर रही है।
