चायल में एमबीबी भट्ठा के पास सड़क किनारे मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। चायल चौकी क्षेत्र सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात से दहल उठा, जब वार्ड नंबर 1 डीहा स्थित एमबीबी भट्ठा के पास सड़क किनारे एक विक्षिप्त अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव को देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही चायल चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान और मौत के कारणों को लेकर पुलिस गहन जांच में जुटी है। अचानक सड़क किनारे शव मिलने की घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं, वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
