बिदानपुर ककोढा में दलदली रास्ता बना ग्रामीणों की मुसीबत, प्रधान-सचिव पर लापरवाही के आरोप

बिदानपुर ककोढा में दलदली रास्ता बना ग्रामीणों की मुसीबत, प्रधान-सचिव पर लापरवाही के आरोप

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी।  तहसील सिराथू के अंतर्गत ग्राम सभा बिदानपुर ककोढा में स्कूल से लेकर वीरेंद्र सरोज के घर के आगे तक का मुख्य मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है। बरसात के मौसम में कीचड़ और जलभराव के कारण इस रास्ते से गुजरना ग्रामीणों के लिए मुश्किलों भरा हो गया है।

स्कूल जाने वाले बच्चों को प्रतिदिन फिसलने और कपड़े खराब होने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि बुजुर्गों और बीमार मरीजों के लिए यह रास्ता जोखिम भरा साबित हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार मौखिक रूप से ग्राम प्रधान और सचिव को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत कराई जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *