तकनीकी मामले में अग्रणी होंगे प्रदेश के युवा, जितेंद्र सोनकर
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के युवा तकनीकी मामले में अग्रणी हो ऐसा मुख्यमंत्री के प्राथमिकता में शामिल है। इसी के तहत बुधवार को रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज चाइल्डवा काशीराम महाविद्यालय फैजुल्लापुर कौशांबी में टैबलेट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर के हाथों से टैबलेट फोन पाकर विद्यार्थियों का चेहरा खुशी से खिल उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया ।
जितेंद्र सोनकर ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सरकार स्मार्ट फोन टैबलेट इसलिए दे रही है कि वह पढ़ाई के साथ तकनीकी मामले में लैस हो। और भविष्य में वह आत्म निर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन का सकारात्मक तौर से प्रयोग कर साकार करें और गांव से लेकर लास्ट तक अपना नाम रोशन करें। उत्तर प्रदेश सरकार की युवा उत्थान योजना जिसमें आप लोगो को टैबलेट प्रदान किये जा रहे हैं। इसके माध्यम से तकनीकी क्षेत्र की शिक्षा की ओर अग्रसर रहे।
