मेजा में रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के मेजा रोड चौकी के पास आवारा पशु से बाइक सवार भीडे जिससे पीछे बैठे बाइक सवार की हुई मौत
प्राप्त जानकारी अनुसार सोनाई गांव निवासी महेंद्र कुमार विश्वकर्मा , रामसागर विश्वकर्मा, किसी काम से शहर गए थे वापस शनिवार रात लौटते समय मेजा रोड के समीप आवारा पशु से पीछे से टकरा गए आनन-फानन में हैंडेड डायल गाड़ी द्वारा सीएससी रामनगर ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर शहर के लिए रेफर कर दिया गया शहर ले जाते समय रास्ते में भीरपुर पहुंचे थे तभी रामसागर विश्वकर्मा की मौत हो गई । मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। सूचना पर रविवार को मेजारोड चौकी पहुंचे परिजन चौकी इंचार्ज से पूछताछ कर लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम करने से मना कर शव को ले जाकर प्रवाहित करने का विचार किया।
