जिलाधिकारी ने माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तैयारियों का लिया जायजा, शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तैयारियों का लिया जायजा, शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज ।   जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को माघ मेलाधिकारी  ऋषिराज के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मेले की बसावट हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने आचार्य बाड़ा, दण्डीबाड़ा, खाकचौक सहित अन्य क्षेत्रों एवं ओल्ड जीटी मार्ग का निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे समतलीकरण, सड़क बनाने हेतु चकर्ड प्लेट बिछाने, विद्युतीकरण, पेयजल आपूर्ति व सीवर लाइन बिछाने का कार्य, विद्युत विभाग की एचटी व एलटी लाइन खींचने का कार्य एवं घाटो के निर्माण एवं उनके कटाव निरोधक कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की भौतिक प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने पीडब्लूडी, विद्युत, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को मैनपॉवर, शिफ्ट व आवश्यक संसाधन बढ़ाकर कार्य की प्रगति में तेजी लाये जाने एवं सभी व्यवस्थायें शीघ्रता से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नागवासुकी मंदिर के सामने नाले के पानी की जिओट्यूब के माध्यम से शोधन हेतु की जा रही व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने निर्देश दिए है। इस अवसर पर डीसीपी टैफिक  नीरज कुमार पाण्डेय, अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद, उपजिलाधिकारी  विवेक शुक्ला, अभिनव पाठक, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी  सुरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम  आशुतोष सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *