दारानगर में ईमाम हुसैन(अ.स) के चेहल्लुम के मौके पर जुलूस और शबीहे ताबूत की ज़ियारत

दारानगर में ईमाम हुसैन(अ.स) के चेहल्लुम के मौके पर जुलूस और शबीहे ताबूत की ज़ियारत

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी ।  दारानगर कस्बे में मोहम्मद साहब(अ.स) के नवासे ईमाम हुसैन (अ.स) के चेहल्लुम के मौके कटरा दारानगर से बाद मजलिस चेहलुम का जुलूस बरामद हुआ मजलिस की खिताबत मौलाना जनाब शहज़ाद बिलग्रामी साहब ने की बाद मजलिस अंजुमन असदिया के नौहाख्वान जनाब बाकर अली ने तारीखी नौहा पढ़ते हुए जुलूस को आगे बढ़ाया! जुलूस अपने कदीमी रास्तो से होता हुआ दारानगर बाजार पहुंचा जहाँ बाहर से आयी अंजुमनों ने नौहाख्वानी व सीनाज़नी पेश की इसमें जुलूस की निज़ामत जनाब ज़फर अढंरवी साहब ने की जुलूस में अंजुमन नकविया मुस्तफाबाद ऊंचाहार ,अंजुमन गुलामाने हुसैन अफजलपुर वारी (अहले सुन्नत),अंजुमन अब्बासिया नज़रगंज बड़ागाव(अहले सुन्नत) के मशहूर नौहाख्वान जनाब उस्मान साहब ने अपने मख़सूस अंदाज़ में नौहा पेश किया! इसके बाद अंजुमन असदिया दारानगर ने अपने मख़सूस अंदाज़ में ज़ंजीर का मातम पेश किया! इसके बाद जुलूस सय्यदवाड़ा दारानगर पहुंचा जहाँ ताबूत 18 बनी हाशिम और जुलजनाह की दर्दअंगेज़ मंज़रकशी पेश की गयी जिसकी नक़ाबत जनाब शारिब अब्बास साहब अकबरपुरी फैज़ाबाद ने अपने मख़सूस अंदाज़ में की आखिर में सारी अंजुमनों ने मिलकर अलविदाई मातम किया!
रहे जो अगले बरस तो हम है और ये ग़म फिर है ! ,जो चल बसे तो अपना सलामे आखिर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *