पेड़ से टकराया बाइक सवार इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहदा गांव का युवक रक्षाबंधन पर करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव गया हुआ था जहां से वह रविवार को बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था जैसे ही वह मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलराहा गांव के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर वह पेड़ से टकरा गया है जिससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली के लोहदा गांव निवासी दीपक गुप्ता उम्र 30 वर्ष पुत्र अशोक कुमार शुक्रवार को पिंडरा गांव गया हुआ था जहां से रविवार को वह बाइक से वापस गांव लौट रहा था जैसे ही दीपक गुप्ता सेलराहा गांव के पास पहुंचा बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई है जिससे दीपक गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक समेत सड़क पर गिर गया दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक गुप्ता को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई है घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंच गए हैं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
