ट्रांसफर के बाद भी ‘चायल चौकी’ से चिपका सिपाही, डायल 100 की ड्यूटी छोड़ कर करता पुरानी पोस्टिंग पर हाजिरी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। पुलिस महकमे में ऐसे कई किस्से सामने आते हैं जो नियम-कानून पर सवाल खड़े कर देते हैं। ताज़ा मामला पिपरी थाना क्षेत्र की चायल चौकी से जुड़ा है, जहां तैनात एक सिपाही का महीनों पहले डायल 100 में ट्रांसफर हो चुका है। आदेश के मुताबिक उसे अब नई जिम्मेदारी पर रहना चाहिए था, लेकिन हकीकत यह है कि साहब का मोह चायल चौकी से कम ही नहीं हो रहा।
सूत्र बताते हैं कि यह ‘कमाऊ पूत’ सिपाही आए दिन अपनी पुरानी चौकी पर नजर आ जाता है। स्थानीय लोग भी हैरान हैं कि ट्रांसफर के बाद भी आखिर साहब को यहां खींच लाने वाला जादू क्या है? चर्चा है कि चौकी में ‘खास तरह के फायदे’ हैं, जिन्हें छोड़ना साहब के लिए मुश्किल हो गया है।
पुलिस विभाग के भीतर भी इस मामले की फुसफुसाहट तेज है। सवाल उठ रहा है कि जब आदेश जारी हो चुका है तो फिर जिम्मेदार अफसर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? क्या वर्दीधारी नियमों से ऊपर है, या फिर चौकी का ‘मोहपाश’ इतना मजबूत है कि विभागीय अनुशासन भी बेबस है?
अगर यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुँचा, तो जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। फिलहाल, डायल 100 की ड्यूटी कागज़ों पर और चौकी की ड्यूटी जमीन पर निभाई जा रही है।
