दिवांशु हाईकोर्ट बार के कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के चुनाव में अधिवक्ता दिवांशु तिवारी को कार्यकारिणी सदस्य पद पर निर्वाचित किया गया। दिव्यांशु मूलतः गांव करछना के अमिलो के रहने वाले हैं। उनका अस्थाई अल्लापुर में निवास है। दिवांशु तिवारी अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद, हाईकोर्ट – बार एसोसिएशन इलाहाबाद के चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य (मेम्बर ऑफ गवर्निंग काउंसिल) पद पर निर्वाचित किए गए हैं। इससे अधिवक्ताओं सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है। ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित होने पर दिवांशु तिवारी को प्रमाण पत्र देकर बधाई दिया। क्षेत्र के लोगों ने सोशल मीडिया सहित टेलीफोनिक बधाई दिया है।
इस मौके पर अधिवक्ता अजय कुमार, अधिवक्ता आशुतोष शुक्ला, अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा, अधिवक्ता मनीष पांडेय, अधिवक्ता धर्मेंद्र दुबे, अधिवक्ता शैलेश उपाध्याय, अधिवक्ता विपुल शुक्ला आदि लोग रहे।
