रील के चक्कर में खुलेआम कानून की धज्जियां, असलहा लहराता युवक बना सोशल मीडिया का ‘गैंगस्टर’, पुलिस बनी मूक दर्शक
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। जिले में कानून व्यवस्था की हालत कितनी लचर है, इसका ताजा उदाहरण एक वायरल वीडियो से सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कमर में अवैध असलहा खोंसे हुए और हाथ में सिगरेट जलाए हुए रील बनाता दिख रहा है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में असलहों का प्रदर्शन अब आम हो चुका है और कानून का डर खत्म होता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आने वाला युवक उमर फारुख है, जो पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंदा गांव का रहने वाला है। युवक ने सोशल मीडिया पर यह रील महज दिखावे के लिए नहीं, बल्कि अपने प्रभाव और पहुंच का खुला प्रदर्शन करने के लिए बनाई है। वीडियो ने न सिर्फ आमजन को चौंकाया है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
असलहा लहराते हुए रील बनाने वाला युवक कानून के सामने सीधा चुनौती बन चुका है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की नींद जरूर टूटी है, लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिर यह असलहा कहां से आया और युवक के पास तक कैसे पहुंचा?
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। लेकिन पहले भी ऐसे मामलों में लीपापोती होती रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस बार वाकई सख्त कार्रवाई करता है या यह मामला भी कुछ दिन बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
