प्रेस क्लब कौशांबी पत्रकारों की सुरक्षा एवं फर्जी पत्रकारिता पर रोक के लिए डीएम-एसपी को सौंपेगा पत्र
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। जिले में पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और विश्वसनीय पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रेस क्लब कौशांबी द्वारा जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को एक लिखित पत्र सौंपा जाएगा।
प्रेस क्लब के संरक्षक, अध्यक्ष व पदाधिकारीगण की ओर से तैयार किए जा रहे पत्र में यह मांग की जाएगी कि यूट्यूब और फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से पत्रकारिता की आड़ में सक्रिय असामाजिक व अपंजीकृत तत्वों पर सख्त अंकुश लगाया जाए।
पत्र में यह भी उल्लेख रहेगा कि प्रशासनिक बैठकों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल अधिकृत व मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही ‘पत्रकारों की गणित टीम’ के नाम पर बनाई गई अव्यवस्थित ग्रुपिंग को समाप्त करने की भी मांग की जाएगी, जिससे पत्रकारिता को निष्पक्षता और एकरूपता मिल सके।
प्रेस क्लब का मानना है कि यदि प्रशासन इस दिशा में ठोस कार्रवाई करता है तो पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने में मदद मिलेगी और फर्जी खबरों पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।
