मलबे में दबी मां बेटी की दर्दनाक मौत

मलबे में दबी मां बेटी की दर्दनाक मौत

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी। रविवार सुबह बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। इससे मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवती घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष भी मौके पर पहुच गये, और मृतक के परिजनों का ढाढस बधाया।
मंझनपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सुबह करीब ९ बजे हुई। महराजदीन रैदास का कच्चा मकान भारी बारिश के बीच ढह गया। जिससे उनकी पत्नी प्रेमा देवी उम्र ५५ वर्ष और उनकी दो बेटियां साधना उम्र १९ वर्ष और आराधना उम्र १७ वर्ष मलबे में दब गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। एएसपी ने के मुताबिक कि तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रेमा देवी और साधना की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आराधना का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर घटना की जानकारी नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी को हुई, तो वह तत्काल मौके पर पहुच गये। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर पालिका से जेसीबी मगा कर मलबे को हटवाने का काम किए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को ढाढस बधाया, और आश्वासन दिए, कि पीडित परिवार को जो भी सहयोग की अवश्कता होगी, उनका सहयोग किया जायेगा। मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता का लाभ दिलाया जायेगा। बतादे कि रविवार की भोर से बरसात शुरू हुई, और लगातार दिन भर बारिस होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *