संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का फांसी पर लटका मिला शव, मचा कोहराम

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का फांसी पर लटका मिला शव, मचा कोहराम

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी। में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का फांसी पर लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई,मृतका अपने पति के साथ उसके ननिहाल में रहती थी,वही उसी गांव में उसका मायका। ही है, नवविवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के निधियावां गाँव की है जहा की रहने वाली रिया दुबे (22) पुत्री राम सुचित तिवारी की शादी, प्रयागराज जनपद के हनुमानगंज, सराय इनायत थाना क्षेत्र निवासी शुभम दुबे (25) पुत्र सूर्य नारायण दुबे के साथ लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी। शुभम दुबे (25) शादी के बाद से ही निधियावां गाँव में अपने ननिहाल में रह रहा था।‌ साथ ही उसमे रेडिमेड की दूकान भी टेडीमोड में कर रखी है।
मृतका के पति शुभम के अनुसार वह रात में खाना खा करके सो गये थे। सुबह जब वह नहाने के बाद दुकान जाने की तैयारी में था तभी उसने देखा कि उसकी पत्नी ने कमरे में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी उसने डायल 112 के साथ साथ शहजादपुर चौकी पुलिस को भी दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर और लिखापढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना पर दोनों के परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए।
पूरे मामले में शहजादपुर चौकी प्रभारी मनीष पाल का कहना है कि अभी मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नही मिली है। लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर परिजन कोई तहरीर देते है तो कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *