शिव मंदिर में भंडारा का हुआ आयोजन
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। कड़ा धाम थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रखंड के शिव मंदिर में सावन में भंडारा का आयोजन किया गया। दारानगर में वार्ड नंबर 14 भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो भक्त ने प्रसाद ग्रहण किया। और भक्तों ने हर हर महादेव के नारे भी लगे। (नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण केसरवानी) श्रीराम मौर्य, बृजेश मौर्य उर्फ (छोटी मौर्य), ने समस्त परिवार के साथ शिव मंदिर में मंगलवार को शिव मंदिर में सावन के चौथे सोमवार शिव मंदिर में पूजा हवन किया गया है और मंगलवार को भंडारे का आयोजन भी किया गया जहां पर सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर हर हर महादेव का नारे लगाया श्रीराम मौर्य, बृजेश मौर्य उर्फ (छोटी मौर्य), शुभम मौर्य,रवि मौर्य, शंकर केसरवानी, पंकज केसरवानी उर्फ बबलू कबड्डी, चिरौंजी मौर्य , लालचन्द्र सेन , उमेश तिवारी , वीरेंद्र तिवारी और अन्य भक्त योगदान दिया।
